नयी दिल्ली : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव समधि हैं। राजनीति के अखाड़े में भले ही दोनों आमने-सामने हो, लेकिन जब बात रिश्तेदारी की होती है तो दोनों एक दूसरे के साथ खड़े नजर आते हैं। दोनों ने महागठबंधन के साथ-साथ संबंधों के बंधन में भी एक साथ बंधना स्वीकार कर लिया।
लालू यादव की बेटी मुलायम के घर की बहू है। पिछले साल ही लालू की छोटी बेटी राज लक्ष्मी की शादी मुलायम के पोते तेज प्रताप से हुई थी। दोनों की शादी बड़ी धूमधाम से हुई थी। दल के साथ-साथ विरोधी भी इस शादी में शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शादी में शामिल होकर वर-वधु को आशीष दिया था। वहीं हाल ही में मुलायम के भाई शिवपाल यादव के बेटे की शादी में पूरा परिवार शामिल हुआ था। अब एक बार फिर से मुलायम के घर शहनाई बजने वाली है। अब एक बार फिर से लालू के घर की एक और बेटी मुलायम के घर बहू बनकर आने वाली है।
मुलायम की खास बहू अपर्णा यादव से जुड़ी खास बातें
लालू यादव के साले साधू यादव की बेटी की शादी मुलायम की भतीजी के बेटे राहुल यादव से होने वाली है। दोनों की शादी 28 अप्रैल को दिल्ली में होगी। शनिवार को इटावा में तिलक समारोह का आयोजन किया गया है। तिलक समारोह में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित यादव कुनबे के सभी लोग मौजूद होंगे। साधु यादव अपने रिश्तेदारों के साथ अपनी डॉक्टर बेटी ईशा यादव का लगन लेकर इटावा पहुंच चुके हैं। आपको बता दें कि राहुल यादव होटल कारोबार से जुड़े हैं। राहुल की ताई विमलेश यादव इटावा जिले की जसवंतनगर नगर पालिका परिषद की चैयरमैन हैं और राहुल की मां शीला जिला पंचायत की तीसरी दफा सदस्य निर्वाचित हुई हैं।