चण्डीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज उद्यमियों तथा निर्यातकों से कहा कि वे अपनी जरूरत अनुसार बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दें और रोजगार प्रदान करें। इसके लिए जो भी इनफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता होगी, वह सरकार मुहैया करवाएगी तथा प्रशिक्षण के लिए सर्टिफिकेट भी सरकार देगी।
मुख्यमंत्री आज गुरूग्राम में निर्यातक इकाइयों के लिए आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे। इस समारोह में प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल भी उनके साथ मौजूद थे। समरोह में मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर से चयनित 111 निर्यातक इकाइयों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया, जिसमें सर्वाधिक 21 पुरस्कार गुरूग्राम की इकाइयों को मिले।
श्री मनोहर लाल ने निर्यातकों व उद्यमियों से सीधा संवाद किया और उनसे पूछा कि राज्य सरकार द्वारा उद्यमी प्रोत्साहन नीति लागू की गई है, उसके फायदे उन्हें मिल रहे हैं अथवा नहीं। उन्हें अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए कहा गया और साथ में नीति में और बेहतरी के लिए सुझाव भी मांगे गए। मुख्यमंत्री ने सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आप लोगों के प्रैक्टिकल अनुभव हैं, नीति बदलावों का फायदा उठाने में कोई कठिनाई आ रही हो तो बताएं। समारोह में उपस्थित निर्यातकों तथा उद्यमियों ने खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त की और नीति में सुधार के सुझाव भी दिए।