चण्डीगढ़ : हरियाणा गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री राम निवास ने कहा कि गत दिवस पंजाब के नाभा जेल से फरार हुए बंदियों की धरपकड़ के लिए हरियाणा में जो नाके थे और कैथल स्थित एक नाके से इन बंदियों के निकल जाने पर तैनात पुलिस कर्मियों की जांच के लिए पुलिस महानिदेशक द्वारा एक जांच टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि नाके पर किन कारणों से कोताही की गई यह सब जांच की जाएगी और दोषी अधिकारी व कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
श्री राम निवास आज यहां इलैक्ट्रोनिक मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फरार हुए बंदियों में से मिंटू नाम के आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब की तरफ से सूचना मिलने के तुरंत बाद ही हरियाणा और दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई थी, जिसकी बजह से मिंटू को गिरफ्तार किया गया है।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा की सीमाओं और चैक पोस्टों पर सख्त हिदायतें जारी की गई हैं कि लगातार चौकसी बनाए रखें और किसी भी प्रकार की घुसपैठ न हो सके। उन्होंने बताया कि राज्य में कल ही रैड अलर्ट जारी कर दिया गया था और हाइवे की पैट्रोलिंग बढ़ा दी गई थी। इसके अलावा मॉल, बाजारों और अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी निगरानी की जा रही है। इसके अलावा, राज्य के सभी प्रवेश द्वारों पर वाहनों की लगातार जांच की जा रही है।