Lok Sabha Election 2024 News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने के बीजेपी के ऑफर को इस वजह से मानने से इनकार कर दिया कि उनके पास इसके लिए ‘उतने पैसे नहीं’ हैं। सीतारमण ने कहा है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु से चुनाव लड़ने का विकल्प दिया था। लेकिन, वे इसके लिए तैयार नहीं हुईं।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अभी कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हैं। बीजेपी ने इस बार कई दिग्गज मंत्रियों को लोकसभा के चुनाव मैदान में उतारा है, जो अभी तक उच्च सदन का ही प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। उन्हीं में सीतारमण के नाम की भी अटकलें लग रही थीं, जिसके बार में अब उन्होंने खुद खुलासा भी किया है।
मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए उतन पैसे नहीं हैं- सीतारमण निर्मला सीतारमण ने कहा है, ‘करीब हफ्ते या 10 दिन सोचने के बाद मैं वापस से यह कहने को गई…..शायद नहीं। मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए उतन पैसे नहीं हैं। मुझे दिक्कत है, चाहे आंध्र प्रदेश हो या तमिलनाडु…।’ सीतारमण ने टाइम्स नाउ समिट के दौरान यह जानकारी साझा की है।
‘मैं बहुत ही आभारी हूं कि उन्होंने मेरी दलीलों को मान लिया’
उन्होंने आगे बताया, ‘जीतने योग्य विभिन्न अन्य मानदंडों के अलावा यह भी सवाल होगा….क्या आप इस समुदाय से हैं या फिर उस धर्म से हैं? क्या आप इससे हैं? मैंने कहा कि नहीं, मुझे नहीं लगता कि मैं यह सब कर पाने में सक्षम होउंगी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत ही आभारी हूं कि उन्होंने मेरी दलीलों को मान लिया….. इसलिए मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूं।’
भारत की संचित निधि मेरी नहीं है- वित्त मंत्री
इसपर जब उनके सामने यह सवाल रखा गया कि भारत के वित्त मंत्री के पास भी इतना फंड क्यों नहीं हैं कि लोकसभा का चुनाव लड़ सकें। तो उन्होंने कहा कि भारत की संचित निधि उनकी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मेरी सैलरी, मेरी कमाई, मेरी बचत, मेरी है, न कि भारत की संचित निधि।’
राज्यसभा के सदस्य कई केंद्रीय मंत्री लड़ रहे हैं चुनाव
भारतीय जनता पार्टी ने इस बार लोकसभा चुनाव में कई राज्यसभा सदस्यों को टिकट दिया है। इसमें कई दिग्गज केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं। ये हैं- पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव, राजीव चंद्रशेखर, मनसुख मंडाविया और ज्योतिरादित्य सिंधिया। सीतारमण कर्नाटक से राज्यसभा का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
चुनाव प्रचार अभियान में शामिल रहेंगी निर्मला सीतारमण
सीतारमण को लेकर पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वह तमिलनाडु या कर्नाटक से बीजेपी उम्मीदवार बन सकती हैं। लेकिन, अब साफ हो चुका है कि वह चुनाव नहीं लड़ रही हैं। लेकिन, उन्होंने कहा है कि वह अलग-अलग उम्मीदवारों के प्रचार के लिए जरूर जाएंगी। वित्त मंत्री ने कहा, ‘मैं कई तरह के मीडिया इवेंट में शामिल हो रही हूं और उम्मीदवारों के साथ जा रही हूं, जैसे कल मैं राजीव चंद्रशेकर के प्रचार के लिए जा रही हूं और इसलिए हां मैं प्रचार अभियान में रहूंगी।’