Sikkim Assembly Elections 2024: सिक्किम विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने दो दिन बाद एक और लिस्ट जारी कर दी है। 24 मार्च को पार्टी की ओर से 14 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया था, जिसके बाद अब सोमवार को 9 और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है।
भारतीय जनता पार्टी ने सिक्किम में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए नौ उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। पार्टी की ओर से राज्य के लिए दूसरी प्रत्याशियों की सूची है। ऐसे में पार्टी अब तक 23 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है।
कुल 32 विधानसभा सीटों वाले सिक्किम में बीजेपी की ओर से 23 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है। बता दें कि सिक्किम में लोकसभा के पहले चरण के साथ 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। चुनाव एक ही चरण में होंगे। जिसके नतीजे 4 जून को आएंगे।
इससे पहले पार्टी की ओर से 14 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। सिक्किम में विधानसभा की 32 सीटें हैं, जहां प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) की सरकार है। पिछले विधानसभा चुनाव में एसकेएम ने 17 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। बीजेपी लड़ रही अकेले चुनाव भाजपा ने सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के साथ अपना गठबंधन समाप्त कर दिया है। साथ ही लोकसभा और विधासभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा की है।