नई दिल्लीः कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बाजार में रुपए का मूल्य गिरने पर चिंता व्यक्त की और कहा है कि गिरावट के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं।
वाड्रा ने शनिवार को सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर अब तक के निचले स्तर पर पहुंच गया है। एक डॉलर की कीमत 83.61 रुपये हो गई है। उन्होंने कहा,‘‘संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय जब एक डॉलर की कीमत 58-59 रुपए थी, तब नरेंद्र मोदी जी कहते थे,‘‘मैं शासन में बैठा हूं, मुझे सब मालूम है। किसी देश की करेंसी ऐसे गिर नहीं सकती…।” कांग्रेस नेता ने कहा कि आज मोदी खुद प्रधानमंत्री हैं और रुपये में गिरावट के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। अब वे इस बारे में बात करने की जगह जनता का ध्यान इधर-उधर भटकाते हैं।