स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 4 विकेट से हराया। टीम की इस जीत में सैम करन ने अहम योगदान दिया।
उनके अलावा लिविंगस्टन ने नाबाद 38 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। पंजाब किंग्स की धांसू जीत के बाद टीम की को-ओनर प्रीतिं जिंटा (Preity Zinta) काफी खुश हुई और उन्होंने फ्लाइंग किस देते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।
Preity Zinta ने पंजाब किंग्स की जीत के बाद खिलाड़ियों को दी ‘फ्लाइंग किस’
दरअसल, सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) क खिलाफ जीत के बाद फ्लाइंग किस देते हुए नजर आ रही हैं। बता दें कि डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (Preity Zinta) सफेद रंग की कुर्ती और लाल चुन्नी पहने पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने पहुंची थी। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है।
https://twitter.com/i/status/1771569353856594079