Arvind Kejriwal Arrest News Update: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में थोड़ी देर में सुनवाई होने वाली है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच के पास सुनवाई होगी।
देश के वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी केजरीवाल की तरफ से पैरवी करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ फौरन याचिका वाली अर्जी को मंजूर कर लिया है।
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सीजेआई चंद्रचूड़ की पीठ ने पहले सुनवाई की, उसके बाद मामले को दूसरी बेंच के पास भेज दिया है। इधर ईडी अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करने वाली है। ईडी केजरीवाल के लिए 10 दिनों की रिमांड मांग सकती है। ईडी ने रिमांड के पेपर भी तैयार कर लिए हैं।
आतिशी और सौरभ भारद्वाज लिए गए हिरासत में
केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे आप के नेता आतिशी और सौरभ भारद्वाज को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
#WATCH | AAP Delhi Minister Atishi detained by police during party's protest at ITO in Delhi
Aam Aadmi Party is protesting against CM Kejriwal's arrest by ED in excise policy case pic.twitter.com/OFHetwsKNH
— ANI (@ANI) March 22, 2024
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में आईटीओ पर विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने दिल्ली मंत्री आतिशी को हिरासत में ले लिया है। आम आदमी पार्टी एक्साइज पॉलिसी मामले में सीएम केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ देश में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन कर रही है।
सौरभ भारद्वाज का दावा- केजरीवाल के परिवार को किया गया हाउस अरेस्ट
वहीं दिल्ली पुलिस ने दिल्ली मंत्री सौरभ भारद्वाज को भी आईटीओ के पास से ही हिरासत में लिया है। सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि, “हम सुप्रीम कोर्ट में कहने वाले हैं कि केजरीवाल को अपने वकील और परिवार से मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए। ये उनका हक है। केजरीवाल को को आधिकारिक काम भी करने की अनुमति दी जानी चाहिए। केजरीवाल के परिवार को भी हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।”