चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
*हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
लोकसभा चुनाव घोषित हो गया जो एक पर्व है
18 वीं लोकसभा का चुनाव की लोकतन्त्र का पर्व है लेकिन माहौल नही है
आज चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों को परेशान किया जा रहा है
चुनावी पार्टियों के खाते सील कर दिए गए
रामकिशन गुर्जर ने कहा कांग्रेस अपना प्रचार कैसे करेगी
कोई भी पार्टी आयकर नही देती लेकिन एक छोटी सी बात पर कांग्रेस का खाता सील कर दिया– रामकिशन गुर्जर
बीजेपी किससे डर रही है और क्या चिंता है
चुनावी बांड में सबसे ज्यादा चंदा लेने वाली बीजेपी विपक्षी पार्टियों का गला दबा रही है
लोकतंत्र का पर्व है जनता को फैसला करने दिया जाए– रामकिशन गुर्जर
चुनाव के नजदीक आते ही आयकर की कार्रवाई बीजेपी की मंशा पर सवाल उठाता है– रामकिशन गुर्जर
रामकिशन गुर्जर ने कहा केजरीवाल की गिरफ्तारी तानाशाही है
—
कांग्रेस नेता केसी भाटिया का बयान
IT कानून में प्रावधान 10,000 हजार तक का जुर्माना लगाया जा सकता है
BJP कांग्रेस को पंगु बना रही है आज कांग्रेस अपने कर्मचारियों की सैलरी तक नहीं दे पा रही है
हमारे सारे बैंक खाते बंद कर दिए है ऐसे में प्रचार कैसे होगा
सभी पार्टियों को बराबरी से चुनाव लड़ने का हक़ है– रामकिशन गुर्जर
अब इस मामले में कोर्ट का रास्ता बचा है
अगर जांच करनी है तो सभी पार्टियों की होनी चाहिए– रामकिशन गुर्जर