*चंडीगढ़ ब्रेकिंग*
हरियाणा सचिवालय में मंत्रियों को अलॉट हुए कमरे
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद दिए गए नए मंत्रियों को कार्यालय मिले
दुष्यंत चौटाला का 5 वीं मंजिल पर स्थित कार्यलय अब कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता को मिला
सचिवालय की 8 वीं मंजिल स्थित अनिल विज का कमरा सीमा त्रिखा को मिला है
ओपी यादव का कमरा विशंभर वाल्मीकि को मिला है
संदीप सिंह का कार्यालय सुभाष सुधा को मिला है
अनूप धानक का कमरा महिपाल ढांडा को मिला है
देवेंद्र बबली का कमरा संजय सिंह को मिला है
कमलेश ढांडा का कमरा अभय सिंह यादव को अलॉट हुआ है
फिलहाल सभी मंत्रियों के कार्यालय के बहार विभाग और नाम लिखी हुई प्लेट लगना बाकी हैं
सूत्रों के मुताबिक आज देर शाम तक विभागों का आंवटन हो जाएगा