चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
*पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने कांग्रेस छोड़ी*
राव बहादुर सिंह ने जेजेपी का दामन थामा
चण्डीगढ़ जेजेपी कार्यालय में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने जेजेपी बहादुर सिंह को पार्टी का पटका पहनाया
राव बहादुर सिंह ने कहा इस परिवार से 1996 से बराबर 2014 तक काम किया है
चौधरी देवीलाल जी और आज अजय चौटाला ने मेरा कद बढ़ाने का काम किया है
पार्टी ने 2009 में मुझे अपनी सिंबल देकर नांगल चौधरी से टिकट दी थी और मुझे भारी वोट से जितवाने का काम किया था
2014 में मैंने लोकसभा का चुनाव अपना चुनाव समझकर लड़ा था– राव बहादुर सिंह
मोदी की अंधी में बड़े-बड़े पेड़ गिर गए थे लेकिन मैं 46000 वोट से हारा था
श्रुति चौधरी तीसरे नम्बर पर थी जबकि मैं दूसरे नंबर पर था– राव बहादुर सिंह
2019 में चुनाव नही लड़ा मैं पार्टी छोड़कर चला तो गया लेकिन मुझे ये बात अखरती थी — राव बहादुर सिंह
मैंने 6 साल कांग्रेस में भी सच्चे मन से काम किया — राव बहादुर सिंह
अजय सिंह जो बात कह देते है उसे पूरा करने का काम करते है– राव बहादुर सिंह
मैने कांग्रेस जॉइन की थी पूरे मन से पार्टी में काम किया — राव बहादुर सिंह
हुड्डा जी के साथ काम किया मुझे दीपेंद्र हुड्डा के जुबान पर विश्वास था लेकिन उन्होंने चूसने का काम किया
मुझे लोकसभा चुनाव लड़ाने का वादा किया था लेकिन भूपेंद्र हूडा ने मेरे साथ धोखा किया इस परिवार पर विश्वास नहीं करना– राव बहादुर सिंह
देवीलाल परिवार ने ऐसे लोगो को MLA MP बनाया जो कभी सोच भी नही सकते थे– राव बहादुर सिंह
आज जनता ना तो बीजेपी में रहेगी और ना कांग्रेस में रहेंगे सिर्फ जेजेपी ही भविष्य है– राव बहादुर सिंह
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा इस बार ताला भी हमारा होगा और चाबी भी हमारी होगी
2019 में मैंने कहा था ताला हमारी चाबी से खुलेगा ओर साढ़े 4 साल हमारे साथ सरकार स्टेब्लिटी के साथ चली
*दुष्यंत ने निर्दलय विधायकों पर ली चुटकी कहा साढ़े 4 साल निर्दलीय सोच रहे थे हमारा नंबर आएगा लेकिन अब स्पष्ठ हो चुका है उनका नंबर नही आएगा*
आज की कार्यकर्ताओ ने बैठक में कहा है करनाल में पूर्व सीएम के खिलाफ भी मजबूत प्रत्याशी उतारा जाए– दुष्यंत चौटाला
करनाल के साथ सभी 10 सीट का फैसले के लिए प्रदेश अध्यक्ष की केमेटी बनाई है– दुष्यंत चौटाला
नए मुख्यमंत्री ने कहा कि जेजेपी का सरकार के साथ ही गठबंधन था लेकिन वे बताए कि हमे NDA की बैठक में क्यो बुलाया गया था
मैं माँग करता ही सरकार बताए कि सरसों खरीद के प्रबंध कौन करेगा– दुष्यंत चौटाला
किसानों को ये पता नहीं है
सरसो की खरीद MSP या भावन्तर योजना में खरीद होगी– दुष्यंत चौटाला
CM नायब सिंह सैनी प्रदेश भृमण छोड़कर चंडीगढ़ में बैठे और सरसों खरीद पर काम करे
जब मैं मंत्री था तो किसानों को कोई दिक्कत नहीं होती थी– दुष्यंत चौटाला
रामपाल माज़रा के इनेलो का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर दुष्यंत चौटाला की चुटकी
आज हरियाणा में कौशल रोजगार निगम की पहली भर्ती हो गई है
इससे पहले नफ़े सिंह राठी को भी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था जबकि इन दोनों ने ही पार्टियों से त्यागपत्र दिया था
वापसी होते ही दोनों को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया — दुष्यंत चौटाला
रामपाल माजरा को ऑफर लेटर के साथ ही जॉइनिंग लेटर भी दे दिया– दुष्यंत चौटाला