पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए प्रदेश की भगवंत मान सरकार अहम कदम उठा रही है। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए प्रदेश सरकार ने आम आदमी क्लीनिक की शुरुआत की है, जहां लाखों की संख्या में मरीजों को लाभ मिल रहा है।
इसी दिशा में प्रदेश शेपिंग हेल्थ केयर टुगेदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अमृतसर में एसआरएसएफ इंडिया और फिक्की फ्लो की ओर से किया गया। पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बलजीत कौर भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहीं। कार्यक्रम की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है।
कार्यक्रम की तस्वीरों को शेयर करते हुए डॉक्टर बलजीत कौर ने सोशल मीडिया पर लिखा स्वास्थ्य विभाग को बेहतर दिशा देने और जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाने पर आधारित कार्यक्रम “शेपिंग हेल्थ केयर टुगेदर” का आयोजन अमृतसर में एसआरएसएफ इंडिया और फिक्की फ़्लो द्वारा किया गया था! इस दौरान अमृतसर से विधायक जीवन ज्योत कौर भी मौजूद रहीं।
गौर करने वाली बात है कि प्रदेश सरकार की ओर से इससे पहले नेत्रहीन दिव्यांगों के अटेंडेंट के लिए बस में किराए पर छूटका ऐलान किया गया था। डॉक्टर बलजीत कौर ने कहा कि दिव्यांगजनों के साथ अटेंडेंट को बसों में किराए में छूट के साथ सरकारी नौकरियों की परीक्षा में फीस में भी जल्द छूट दिए जाने का प्रावधान किया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा एवं महिला बाल विकास मंरी बलजीत कौर ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग की मदद करने के लिए काम कर रही है।