चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
इनेलो नेता अभय चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस
प्रदेश में नई सरकार बनी है और सरकार दावे कर रही है
पूर्व मुख्यमंत्री ने 14 फसलें एमएससी पर खरीद के दावे किए हैं
प्रदेश में सरसों की खरीद शुरू अब तक सरकार ने नही की है
ये सरकार किसान विरोधी सरकार और रोज झूठे दावे करती है
इनेलो मांग करती है सरकार जल्द सरसों की खरीद शुरू करें — अभय चौटाला
—
इनेलो के स्थापना के वक्त से रामपाल माजरा ने पार्टी को मजबूत किया है
इनेलो के प्रति रामपाल माजरा का हमेशा लगाव रहा है
अब रामपाल माजरा फिर से पार्टी की मजबूती के लिए इनेलो के साथ आए हैं
अभय चौटाला ने कहा मैंने ओपी चौटाला औऱ पार्टी के नेताओ से चर्चा करके रामपाल माजरा को बड़ी जिम्मेदारी देने की चर्चा हुई थी
अभय चौटाला ने कहा इनेलो प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी रामपाल माजरा को देने का फैसला हुआ
रामपाल माजरा कुछ वक्त के लिए राजनीति से निष्क्रिय हुए थे अब फिर इनेलो की मजबूती में हमारे साथ आएं है– अभय चौटाला