बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल दलों बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी आर, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) और मांझी के बीच सहमति बन गई है। सीट बंटवारे के मुताबिक बीजेपी 17, जेडीयू 16, LJP R को पांच सीटें मिली हैं। जबकि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLSP और जीतन राम मांझा के दल एचएएम को 1- 1 सीटें मिली हैं।
सीटे शेयरिंग की जानकारी देते हुए भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि बिहार के लिए एनडीए सीट बंटवारे में हाजीपुर लोकसभा सीट चिराग पासवान की पार्टी को दी गई। वहींम मंत्री पशुपति पारस के एलजेपी गुट का सीट-बंटवारे लेकर चौधरी ने कहा कि बातचीत जारी है। जबकि एलजेपी (रामविलास) प्रमुख राजू तिवारी ने बताया कि चिराग पासवान को हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। बंटवारे को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के मुताबिक, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 5 सीटों- वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई दी गई हैं। जबकि गया सीट जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और काराकाट राष्ट्रीय लोक मोर्चा (Rashtriya Lok Morcha) को दी गई हैं।
बीजेपी मिली ये सीटें-
बिहार में बीजेपी ये 17 लोकसभा सीट लड़ेगी- पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम।
जदयू की सीटें
बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू ये 16 लोकसभा सीट लड़ेगी- वाल्मीकि नगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सिवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद और शिवहर।
#WATCH | NDA seat sharing in Bihar: "5 seats have been given to Lok Janshakti Party (Ram Vilas). We will win all 40 Lok Sabha seats of Bihar," says Raju Tiwari, Bihar State President, Lok Janshakti Party (Ram Vilas) pic.twitter.com/WC76rXUKYs
— ANI (@ANI) March 18, 2024