Delhi Today News: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज (25 जनवरी) अपने संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) का तीसरा भाग जारी करेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीसरा संकल्प पत्र जारी करेंगे। सूत्रों के मुताबिक भाजपा दिल्ली वालों के लिए बिजली और पानी को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है।
भाजपा अपने तीसरे संकल्प पत्र में 300 मुफ्त बिजली और 20 हजार फ्री पानी देने का ऐलान कर सकती है। अमित शाह आज दिल्ली में दो जनसभाएं और एक रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में राजौरी गार्डन और त्रिनगर में दो रैलियां करेंगे। वहीं आदर्श नगर में रोड शो निकालेंगे।
Delhi Chunav 2025: अमित शाह आज दोपहर में करेंगे संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी
अमित शाह आज दोपहर में भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी करेंगे। इसका पहला हिस्सा भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और दूसरा भाग अनुराग ठाकुर ने जारी किया था। अमित शाह आज शाम चार बजे राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे त्रिनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा भी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक वो पीसी में आम आदमी पार्टी पर को लेकर कुछ खुलासा कर सकते हैं।