मुंबई रैली में फारुख अब्दुल्ला ने उठाया EVM में गड़बड़ी का मुद्दा, लोगों से वोट डालने के बाद कागज जांचने की अपील की
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर मुंबई में आयोजित विशाल रैली में नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पहली भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई और कश्मीर में समाप्त हुई।
कश्मीर में बर्फबारी हो रही थी और कई सदस्यों ने अपने जीवन में कभी बर्फ नहीं देखी थी। यही हमारा भारत है। आपको अपने वोटों की रक्षा करनी है क्योंकि मशीन (ईवीएम) चोर है। जब आप अपना वोट डालें, तो कागज की जांच करें और अपना वोट सत्यापित करें… जब इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा, तो यह मशीन खत्म करेगा। और दूसरा, चुनाव आयोग स्वतंत्र हो जाएगा।
मुंबई रैली में मोदी सरकार पर बरसे विपक्षी दिग्गज, महबूबा बोलीं- BJP राहुल गांधी के नाम में लगे ‘गांधी’ से डरती है
मुंबई में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की रैली में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ईडी और सीबीआई की मदद से विपक्षी सरकारें गिराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई नफरत की विचारधारा के खिलाफ है, व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या अमित शाह के खिलाफ नहीं है। वहीं मुंबई रैली में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि चुनावी बॉण्ड बीजेपी का ‘सफेदपोश भ्रष्टाचार’ है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ रखा, इसलिए बीजेपी ने डर के कारण ‘इंडिया’ शब्द का इस्तेमाल करना बंद कर दिया।
मुंबई रैली को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमें भारत को सभी लोगों के लिए सुरक्षित बनाना है, चाहे वे किसी भी धर्म के हों। वहीं, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी के लोग राहुल गांधी के नाम में लगे ‘गांधी’ से डरते हैं।
विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ ED-CBI का दुरुपयोग चुनावी मुद्दा होगा: तेजस्वी यादव
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग लोकसभा चुनाव में मुद्दा होगा।
‘इंडिया’ गठबंधन में कांग्रेस और राजद सहित 20 से अधिक विपक्षी दल शामिल हैं। मुंबई हवाई अड्डा पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री यादव ने कहा, ”ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियां ‘इंडिया’ के सहयोगियों के खिलाफ काम कर रही हैं। यही वह मुद्दा है जिस पर गठबंधन चुनाव लड़ेगा।’
मुंबई के शिवाजी पार्क में इंडिया गठबंधन की विशाल रैली शुरू, राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे समेत कई दिग्गज शामिल
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर मुंबई के शिवाजी पार्क में कांग्रेस की ओर से आयोजित इंडिया गठबंधन की विशाल रैली शुरू हो गई है। रैली में शामिल होने के लिए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, उद्धव ठाकरे, तेजस्वी यादव, एम के स्टालिन, महबूबा मुफ्ती समेत घटक दलों के कई दिग्गज नेता पहुंच चुके हैं।
https://twitter.com/i/broadcasts/1RDxllYropjxL
#WATCH | Mathura: Renowned Laddu Holi was celebrated in Barsana as a part of the elaborated Holi festival celebrations pic.twitter.com/KB1gH3BPz0
— ANI (@ANI) March 17, 2024
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi, party's general secretary Priyanka Gandhi Vadra, former Maharashtra CM Uddhav Thackeray and other leaders of the INDIA alliance pay floral tribute to Balasaheb Thackeray ahead of their mega rally at Shivaji Park in Mumbai. pic.twitter.com/JKrZzGmD5w
— ANI (@ANI) March 17, 2024
#WATCH | Maharashtra: Former Rajasthan CM and Congress leader Ashok Gehlot arrives in Mumbai to attend INDIA alliance rally
He says, " This rally is a start and the results are going to be shocking…this time, the results of the Parliament elections will be… pic.twitter.com/8ba9rvPt8F
— ANI (@ANI) March 17, 2024
#WATCH | PDP chief Mehbooba Mufti arrives at the Shivaji Park, in Mumbai, to attend the INDIA alliance rally. pic.twitter.com/36R6XVRUZW
— ANI (@ANI) March 17, 2024