इंद्रा भवन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के नाम पर रखने को लेकर उठी मांग पर हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा का बड़ा बयान
*राणा ने कहा कि पहले से तय कांग्रेस पार्टी में परिवारवाद है*
*काँग्रेस में परिवार बाद कि बात करके कांग्रेस कार्यकर्ताओ की आगे बढ़ने की गुंजाइश रहती है*
डॉ मनमोहन सिंह का नाम होता तो लाइन से हटकर बात होती जो पार्टी के लिए और समाज के लिए अच्छा मैसेज जाता
लेकिन कांग्रेस परिवारवाद से बाहर नही निकल पाएंगे उसमें ही सीमित है
——-
श्याम सिंह राणा ने कहा कि 144 साल बाद ऐसा मौका है महाकुंभ का मुख्यमंत्री समेत सभी कैबिनेट के सदसय प्रयागराज जाएंगे
स्नान करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है
———-
हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के दिल्ली चुनाव को लेकर बयान कहा 10 साल से आम जनता पार्टी की सरकार है
आम आदमी पार्टी ने आम आदमी ने घोषणा तो की उन्हें पृरी नही किया गया कोई ख्याल नही रखा जनता का इसलिए अब बिजेपी की सरकार बनेगी
———–
आतिशी पर एफआईआर दर्ज होने पर राणा ने कहा कि चुनाव आयोग का फैसला जो इसको तोड़ेगा उसपर कार्यवाही तो होगी
———-
वहीं पशुपाल विभाग की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि 100 दिन में जीतने भी काम किये है उसको सामने लाया जाएगा इसको लेकर उन्होंने अपने सभी विभगो को कहा है