हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि वर्ष 2047 तक भारत को विश्व का विकसित राष्ट्र बनाना है। इसी लक्ष्य को पूरा करने और देश के हर जरूतमंद व्यक्ति तक केंद्र व राज्य सरकार की जनहितैषी नीतियों को पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार तत्पर है। वंचित समाज की महिलाओं व पुरुषों के आर्थिक उत्थान के लिए प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम सूरज) पोर्टल कारगर साबित होगा। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सूरज पोर्टल का लोकार्पण किया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने बुधवार को नमस्ते मित्र योजना के तहत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला के सीवरमैन गुरजीत सिंह, जगदीप सिंह, सैंटी, राजेश कुमार और जसविंद्र को नमस्ते आईडी और आयुष्मान कार्ड सौंपकर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार का प्रयास है कि वंचित समाज के महिला और पुरुष स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनें, इसके लिए वे सूरज पोर्टल पर आवेदन कर ऋण प्राप्त करें। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सरकार की योजनाओं का लाभ ले कर स्वरोजगार से आर्थिक तौर पर समृद्ध बने महिला व पुरुषों के अनुभव भी साझा किए। एक महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि आर्थिक तंगी की वजह से पहले उसे परिवार का पोषण करने में दिक्कत हो रही थी। फिर उसने सरकार की योजना के माध्यम से ऋण लेकर बुटिक का काम शुरू किया, जिससे न सिर्फ वे अपने परिवार का पोषण करने मे अच्छे से सफल हुई, बल्कि कई अन्य युवतियों को भी रोजगार दिया। मुख्यमंत्री ने स्वरोजगार अपनाकर खुशहाली के पथ पर चलने वाली महिलाओं व पुरुषों की प्रसंशा की और अन्य लोगों से भी उनसे प्ररेणा लेने का आह्वान किया।