Sushant Singh Rajput Case: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के बाद से ही CBI इस केस में जांच कर रही है। लेकिन सुशांत के डेथ के 45 महीने बाद भी उनके केस की गुत्थी अभी भी उलझी हुई है। केस की जांच से नाखुश सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अब पीएम मोदी (PM Narendra Modi) से मदद की गुहार लगाई है।
सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने पीएम मोदी से क्या कहा?
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह पीएम मोदी तक अपना मैसेज पहुंचा रही हैं। उन्होंने पीएम मोदी को पूरा मामला बताते हुए उनसे केस में दखल देने की रिक्वेस्ट की है। उन्होंने कहा कि इस केस में पीएम मोदी के शामिल होने से जांच में तेजी आएगी।
“सुशांत के लिए न्याय अभी तक पेंडिंग है”
वीडियो के साथ श्वेता ने कैप्शन में लिखा, “मेरे भाई को गए हुए 45 महीने हो गए हैं और हम आज भी जवाब ढूंढ रहे हैं। पीएम मोदी जी प्लीज हमारी मदद कीजिए और पता कीजिए कि इस जांच में CBI कहां तक पहुंची है, हमारी अपील है सुशांत के लिए न्याय अभी तक पेंडिंग है।”