T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सभी टीमों की घोषणा 30 अप्रैल तक की जानी है। वहीं, बीसीसीआई को भी इसी दौरान भारतीय टीम का ऐलान करना होगा। बीसीसीआई की मंशा है कि वह आईपीएल 2024 के प्रदर्शन के आधार पर खिलाडि़यों का चयन करे। इस बीच रिपोर्ट आ रही है कि विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वॉड से बाहर किया जा सकता है। इसके पीछे की वजह वेस्टइंडीज और अमेरिका की पिच धीमा होना बताई जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे विकेट पर कोहली की बल्लेबाजी शैली से भारत को फायदा नहीं होगा।
दरअसल, द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली को अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में जगह सुनिश्चित करनी है तो उन्हें आईपीएल 2024 में काफी जबरदस्त बल्लेबाजी करनी होगी। क्योंकि मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर चयनकर्ता उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में रखने के इच्छुक नहीं हैं।
पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से नहीं खेला कोई टी20 इंटरनेशनल
टीम मैनेजमेंट का मानना है कि कोहली क्रिकेट के सबसे फॉर्मेट में टीम की जरूरतों को पूरा करने में अब तक असफल रहे हैं। कोहली ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भी नहीं खेला है। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज जरूर खेली थी, लेकिन वह असफल ही रहे थे।