*Breaking*
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा की नए मुख्यमंत्री पर प्रतिक्रिया
‘हरियाणा की बीजेपी सरकार निहायत ही भ्रष्ट सरकार रही है’
’ये सरकार हरियाणा के लोगों का विश्वास खो चुकी है’
‘बीजेपी सरकार को इस्तीफा देकर तुरंत हरियाणा में विधानसभा चुनाव कराने चाहिए’
‘टेप लगाकर, जुगाड़ की सरकार बनायी जा रही है, ये अगले 6 महीने हरियाणा के लोगों को लूटने की योजना है’
‘इस लूट को तुरंत बंद होना चाहिए और हरियाणा में विधानसभा चुनाव करवा कर नयी सरकार बननी चाहिए।’