एएनआई, नई दिल्ली। अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने सोमवार को भारत के नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को ‘शांति का मार्ग’ बताया। मिलबेन ने एक्स पर पोस्ट किया, ईसाई महिला और धार्मिक स्वतंत्रता की समर्थक के रूप में मैं नागरिकता संशोधन कानून के कार्यान्वयन की घोषणा करने के लिए नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार की सराहना करती हूं।
इस कानून के तहत अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में प्रताड़ित किए गए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारत की नागरिकता दी जाएगी। मिलबेन ने पोस्ट किया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और भारत सरकार को धार्मिक स्वतंत्रता को बरकरार रखने के लिए धन्यवाद।