हरियाणा में बीजेपी और जजपा का गठबंधन टूट गया है. इसी के साथ राज्य में नई सरकार के गठन भी संभावना पैदा हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, आज होने वाली विधायक दल की बैठक में इसका ऐलान किया जा सकता है. इसके बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर इस्तीफा दे सकते हैं. इस बैठक के लिए पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा और तरुण चुघ चंडीगढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हो विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए नया चेहरा चुना जा सकता है. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल में कुछ चेहरों को बदला जा सकता है. नई कैबिनेट में निर्दलीयों को ज्यादा महत्व देने की बात भी सामने आ रही है.
‘लोकसभा चुनाव बीजेपी जीतेगी सभी 10 सीटें’
वहीं सिरसा से विधायक और हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने गठबंधन को लेकर कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन लगभग टूट चुका है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी सभी 10 सीटें जीतेगी. कांडा ने कहा कि जेजेपी के बिना भी हरियाणा सरकार जीतेगी. वहीं निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने कहा कि हमने पहले ही सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार को अपना समर्थन दे दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल से मुलाकात में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा हुई. रावत ने कहा कि बातचीत से ऐसा आभास हुआ था जजपा से गठबंधन तोड़ने की शुरुआत हो गई है.