Centre To Notify CAA Rules, केंद्र सरकार आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले सीएए को देश में लागू करने जा रही है। सूत्रों की ओर से दावा किया जा रहा है कि, गृह मंत्रालय आज रात सीएए के नियमों का नोटिफिकेशन जारी कर सकती है।
गृह मंत्री अमित शाह हाल ही के दिनों में अपने चुनावी भाषणों में कई बार नागरिकता संशोधन कानून या सीएए को लागू करने की बात कर चुके हैं। उन्होंने ऐलान किया था कि लोकसभा चुनाव से पहले इसे लागू कर दिया जाएगा।
सूत्रों की मानें तो आज सोमवार रात को केंद्र सरकार की तरफ से देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (सीएए) का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन आज सोमवार (11 मार्च) देर रात तक जारी हो सकता है। बता दें कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए बिना दस्तावेज वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को तेजी से नागरिकता देने के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) 2019 में पास हुआ था।