आसिफा भुट्टो जरदारी पाकिस्तान की फर्स्ट लेडी होंगी। फर्स्ट लेडी का नाम सुनते ही अनायास ही राष्ट्रपति की पत्नी के बारे में खयाल आता है मगर अब से एक बार यह शब्द सुनते ही जरा ठहरियेगा क्योंकि इस बार पड़ोसी देश में अब ये पद प्रसिडेंट की बेटी को दिया जा रहा है।
साल 2007 में जरदारी की पत्नी और देश की पूर्व पीएम बेनजरी भुट्टो की एक आतंकवादी हमले में मौत हो गई थी। यही वजह है कि देश के नवनियुक्त राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अपनी 31 साल की बेटी आसिफा भुट्टो जरदारी बतौर देश की फर्स्ट लेडी के रूप में औपचारिक मान्यता देने का फैसला किया है।
हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है मगर कई पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि आसिफा देश की पहली महिला नागरिक हो सकती हैं। रविवार को आसिफ अली जरदारी की सबसे बड़ी बेटी बख्तावर भुट्टो जरदारी ने एक ट्वीट में आसिफा को टैग किया था।
पाकिस्तान के इतिहास में यह पहली बार है जब देश के राष्ट्रपति ने फर्स्ट लेडी के लिए बेटी के नाम की घोषणा करने का फैसला किया है। आधिकारिक घोषणा होने के बाद आसिफा भुट्टो को फर्स्ट लेडी की तरह विशेषाधिकार दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि बेनजीर भुट्टो की मौत 2007 में ही हो गई थी जिसके बाद जरदारी देश के राष्ट्रपति बने थे। जरदारी ने दोबारा शादी नहीं की और 2008 से 2013 तक देश के राष्ट्रपति के रूप में उनके पहले कार्यकाल के दौरान प्रथम महिला का पद भी खाली रहा। आसिफ अली जरदारी के तीन बच्चे हैं। आसिफा सबसे छोटी हैं। उनकी पूरी शिक्षा-दीक्षा ब्रिटेन में हुई। आसिफा की बड़ी बहन बख्तावर भुट्टो की लंदन के बिजनेसमैन से शादी हुई है। भाई बिलावल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन हैं। आसिफा में कई लोग उनकी मां और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की झलक देखते हैं। उनकी स्पीच को भी काफी पसंद किया जाता है। यही वजह है कि आसिफ अली जरदारी आसिफा को सियासत में उतारना चाहते हैं।