Chaudhary Charan Singh International Airport T3: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सीसीएसआईए) के इंटीग्रेटेड टर्मिनल 3 (टी 3) का उद्घाटन कर दिया है, जिसे 2,400 करोड़ रुपये की लागत से अडानी ग्रुप की अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने बनाया गया है।
टी3 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को सेवाएं देगा, जिसकी पीक आवर्स के दौरान 4,000 यात्रियों को संभालने की क्षमता है। वर्ल्ड क्लास टर्मिनल के पहले फेज में सालाना 80 लाख यात्रियों को सर्विस दी जाएगी। इस टर्मिनल में हाई एलिवेटेड होंगे, जो ‘Arrival’ और ‘Departure’ को अलग करेंगे। फेज 2 में इस टर्मिनल की क्षमता सालाना 1.3 करोड़ यात्रियों को मैनेज करने की होगी।
2047-48 तक कितनी होगी क्षमता
इस मौके पर अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अडानी ने कहा कि सीसीएसआईए के लिए हमारा विजन बड़ा और दूरगामी है। मास्टर प्लान का टार्गेट 2047-48 तक सालाना 3.8 करोड़ यात्रियों को सेवाएं देने के लिए एयरपोर्ट की क्षमता का विस्तार करना है। यह हमारी उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत हम उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन-डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में सपोर्ट करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि हम सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम 13,000 से अधिक डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार के अवसर भी बना रहे हैं।
टर्मिनल पर हैं 72 चेक-इन काउंटर
इस खूबसूरत टर्मिनल में यात्रियों की सुविधाओं के लिए अत्याधुनिक फैसिलिटी और फीचर्स हैं। इसमें 72 चेक-इन काउंटर (सेल्फ-बैगेज ड्रॉप के लिए 17 सहित) और 62 इमिग्रेशन काउंटर (27 इमिग्रेशन और 35 अराइवल इमिग्रेशन काउंटर) हैं, जिससे यात्रियों की इमिग्रेशन तेजी से होगी। साथ ही यहां आधुनिक लाउंज भी तैयार किए गए हैं।
बढ़ेगी पैसेंजर बोर्डिंग गेट की संख्या
नए बने एप्रन से पैसेंजर बोर्डिंग गेटों को संख्या 7 से बढ़कर 13 और पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज की संख्या 2 से बढ़कर 7 हो जाएगी। इस समय ये एयरपोर्ट 24 घरेलू और 8 इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस को कनेक्ट करता है। टी3 डिजीयात्रा, सामान्य उपयोग वाले सेल्फ-सर्विस कियोस्क, ऑटोमैटेड ट्रे रिट्रीवल सिस्टम और एडवांस्ड बैगेज स्क्रीनिंग मशीनों जैसी तकनीकों के साथ यात्रा को आसान बनाएगा।
दिखेंगे रामायण और महाभारत के ग्राफिक्स
यात्रियों को एयरपोर्ट के एंट्री गेट से लेकर स्काईलाइट तक पर उत्तर प्रदेश की कला और वास्तुकला के खूबसूरत ओडियो-विजुअल का एक्सपीरियंस मिलेगा। चेक-इन काउंटरों पर ‘चिकनकारी’ और ‘मुकैश’ एम्ब्रॉयडरी के शानदार रूपांकन यात्रियों को मंत्रमुग्ध कर देंगे। वहीं फ्रॉस्टिंग पर ग्राफिक्स रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्यों की कहानियों को दर्शाते हैं।
एयरपोर्ट में रिसाइक्लेबल मैटेरियल्स भी रखे गए हैं। यह मेट्रो कनेक्टिविटी, इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस सर्विस और ऐप-आधारित टैक्सी सर्विसेज के साथ एक मल्टी-मॉडल ट्रैवल हब होगा।