AAP Slogan For Lok Sabha Election 2024: पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी एक्टिव मोड में नजर आ रही है. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपना चुनावी कैम्पेन आज लॉन्च किया है. जिसमें पंजाब के लिए AAP का नारा है- संसद में भी भगवंत मान, खुशहाल पंजाब की बढ़ेगी शान.
चुनावी कैम्पेन लॉन्च करने के मौके पर अपने संबोधन में सीएम मान ने कहा कि आपने (अरविंद केजरीवाल) इस स्लोगन के ज़रिए मेरी जिम्मेदारी और बढ़ा दी है. मैं अपनी पूरी टीम की तरफ़ से आपको विश्वास दिलाता हूं कि 13 की 13 सीटें आपको दिलाऊंगा.
सीएम मान ने केंद्र पर साधा निशाना
सीएम मान ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारे साथ लगातार नाइंसाफ़ी की है. वे पंजाब से नफरत करते हैं. इसलिए ज़रूरी है कि हमें सभी 13 सीटें मिलें. टैक्स का पैसा तो देते ही नहीं है, RDF का साढ़े 5 हजार करोड़ रुपये भी रोक रखा है. मंडियों के लिए पैसा नहीं देते हैं, मंडियों के मामले में ये बिहार यूपी से पंजाब की तुलना करते हैं, वहां तो मंडी ही नहीं हैं.
कैप्टन अमरिंदर सिंह तो अपना काम करके बीजेपी में चले गए. हमें आप 13 हाथ और दे दोगे, दिल्ली कुरुक्षेत्र और गुजरात से भी जीतेंगे, पहले से राज्यसभा में 10 हैं. हम 30-40 हो जाएं तो किसी की ताकत नहीं होगी कि हमारे काम रोकें.
‘अग्निवीरों को दिहाड़ी पर रखा है’
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों एक अग्निवीर शहीद हो गया. ऐसा लगा कि उन्होंने (केंद्र) ने अग्निवीरों को दिहाड़ी पर रखा है. एक प्राइवेट एंबुलेंस करके उसे घर भेजा गया. एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि परिवार को दी, विधानसभा में श्रद्धांजलि दी.
‘अगली बार तुम्हें झांकी में शामिल कर लेंगे’
वहीं पंजाब की झांकी को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल न करने पर सीएम मान ने कहा कि इतना अहंकार मत पालो, क्या पता अगली बार तुम सरकार में रहो या नहीं.
‘रंगला पंजाब का रंग नज़र आने लगा है’
सीएम मान ने कहा कि हमारे यहां इंडस्ट्री आ रही है. इसका सबूत है कि कानून व्यवस्था ठीक है.टाटा का प्लांट लग रहा है. रंगला पंजाब का रंग नज़र आने लगा है. हमने झांकी पर रोक लगाने का कारण पूछा तो कहा गया कि थीम ठीक नहीं है. भगत सिंह, करतार सराभा को रिजेक्ट करने वाले तुम कौन हो. उन्होंने एक झांकी कैंसिल की, मैंने 9 बनवा दी और पूरे पंजाब में भेज दिया.
सीएम मान ने कहा इनका बस चले तो पंजाब सिंध गुजरात मराठा में, पंजाब की जगह यूपी सिंध गुजरात मराठा कर दें. इसलिए हमें 13-0 चाहिए ताकि ये अगली बार हमारी झांकियों को न रोक सकें.
‘मुझे पासवर्ड पता है काम कैसे कराते हैं’
मुख्यमंत्री ने लोकसभा की सभी 13 सीटें जिताने की अपील करते हुए कहा कि आप बस 13 सीटे जिता दिजिए मुझे पासवर्ड पता है कि काम कैसे कराते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि कल एक साल हो गए जब हमारे 92 विधायक चुनाव जीतकर आए थे. मेरी हर धड़कन में पंजाब है. वे लोग इसके लिए लड़ते रहते हैं कि कौन किस नंबर पर बैटिंग करेगा. हमारा काम है पंजाब को मैच जिताना और हमारे कैप्टन हैं अरविंद केजरीवाल.