पंजाब विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. बजट सत्र में पहले दिन से ही खूब हंगामा मचा हुआ है. कल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और विपक्षी नेता प्रताप सिंह बाजवा के बीच तीखी बहस हुई. आज तीसरे दिन भी विधानसभा में कई मजेदार किस्से देखने को मिले.
कांग्रेस विधायक राज कुमार चब्बेवाल सिर पर एक बड़ा-सा बोरा रखकर विधानसभा पहुंचे. जब उनसे बोरे के बारे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह पंजाब पर बढ़ते कर्जे का बोझ है.
विधायक राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि उनके सिर पर रखा बोरा पंजाब सरकार के कर्ज के बोझ को दर्शाता है. उन्होंने भगंवत मान सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये बड़े ही अफसोस की बात है कि जब ये सरकार (आप सरकार) आई थी तो इन्होंने कर्जा लाने की बात कही थी. पिछले दो सालों से ये रोजाना 100 करोड़ रुपये का कर्जा ले रहे हैं. इस तरह पंजाब पर कम से कम 70 हजार करोड़ रुपये का कर्जा हो गया है.
राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि भारत को 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था वाला देश बनाना है, इसी तरह पंजाब सरकार राज्य पर 5 लाख करोड़ के कर्ज में दबाने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार सिर्फ और सिर्फ वोट की राजनीति कर रही है, राज्य के विकास से उसका कोई सरोकार नहीं है.
#WATCH | Chandigarh: Congress MLA Raj Kumar Chabbewal reached the Punjab Assembly.
He says "I have come to lift the burden of debt on the Punjab government. The government had promised to reduce the debt but it has increased…" pic.twitter.com/p3CwbbigmR
— ANI (@ANI) March 5, 2024
2 लाख करोड़ का बजट पेश
पंजाब विधानसभा में आज वर्ष 2024 का बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने 2.04 लाख करोड़ का बजट पेश किया. बजट में खेती के लिए 13 हजार 784 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. शिक्षा के लिए 16 हजार करोड़ का बजट बनाया गया है. पंजाब सरकार ने महिलाओं के लिए अलग से कोई घोषणा नहीं की है.
सदन के दरवाजे बंद करने की बात
पंजाब विधान सभा में सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह सिंधावा को ताला-चाबी देते हुए कहा कि सदन के दरवाजे अंदर से बंद कर दें ताकि उनके भाषण के दौरान विपक्षी विधायक बायकॉट करके सदन के बाहर ना जा सकें. मुख्यमंत्री यह दलील सुनकर विपक्षी विधायक हंगामा करने लगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी विधायकों ने राज्यपाल का भाषण भी पूरा नहीं होने दिया, क्योंकि राज्यपाल सच कह रहे थे और विपक्ष की पोल खोल रहे थे.