यूपी में 2022 में सरकार बनने के बाद मंगलवार को पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है। योगी सरकार में चार नए मंत्रियों ने राजभवन में पद व गोपनीयता की शपथ ली। इनमें ओम प्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान, सुनील शर्मा, अनिल कुमार शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने चार नए मंत्रियों को शपथ दिलाई है। सपथ ग्रहण समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले हुए इस नए मंत्रिमंडल विस्तार में दो बीजेपी, एक सुभासपा और एक रालोद कोटे का है।
इससे पहले मंत्री बनने वाले सभी विधायकों को दोपहर में फोन करके सीएम आवास बुलाया गया था। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद यूपी में सीएम समेत मंत्रियों की संख्या 56 हो गई है।
उत्तर प्रदेश कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ”हम गरीबों की सेवा करने के अपने लक्ष्य की दिशा में लगातार काम करते हैं। उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार में शामिल लोग सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएंगे। गरीबों को न्याय दिलाएंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।” राजभर ने कहा कि देश में लड़ाई नाम की कोई चीज नहीं है। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के शासन में 7 साल में कोई दंगा नहीं हुआ… कहीं कर्फ्यू नहीं लगा। कानून का राज है…गरीब-कमजोर अमन चैन से है। जो पिछली सरकार समाजवादी पार्टी की सरकार थी उस सरकार से गरीब तुलना कर रहे हैं और कहते हैं कि ये सरकार अच्छी है।”
#WATCH | After taking oath as a minister in the Uttar Pradesh cabinet, SBSP chief Om Prakash Rajbhar says, "We continuously work towards our goal of serving the poor. To fulfill that goal, people in the government will take the schemes of the government to the doors of the poor,… pic.twitter.com/vDvxp1tvRn
— ANI (@ANI) March 5, 2024
उत्तर प्रदेश कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बीजेपी के सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि इस बार लोकसभा में यूपी से 80 की 80 सीटें आएंगी। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री और पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, वो उसी जिम्मेदारी से निभाएंगे। जो पार्टी में सीखा है वहीं करेंगे।
#WATCH | After taking oath as a minister in the Uttar Pradesh cabinet, BJP's Sunil Kumar Sharma says, "The responsibility that has been given to me by the Chief Minister and the party will be carried out responsibly. I will do what I learnt while being in the party…In Lok Sabha… pic.twitter.com/PUQBbha0KT
— ANI (@ANI) March 5, 2024