*चंडीगढ़ ब्रेकिंग*
नाबार्ड की तरफ़ से स्टेट क्रेडिट सेमिनार आयोजित किया गया है
*हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने की शिरकत*
*कार्यक्रम के बाद जेपी दलाल ने दी जानकारी*
इस सेमिनार का मकसद है प्रदेश की किस-किस क्षेत्र में पूंजी का प्रवाह बढ़ाया जाए
प्रदेश की इकोनॉमी को कैसे आगे बढ़ाए इस पर विस्तृत चर्चा हुई है
इसके साथ ही इस साल के स्टेट फॉक्स पेपर 2024-25 पर भी चर्चा की गई है
जेपी दलाल ने कहा नाबार्ड के ज़रिए हरियाणा के लिए 2 लाख 27 हजार 821 करोड़ की ऋण वितरण की संभावना जताई गई है
लॉन और डिपॉजिट की रेशों में हरियाणा अच्छी स्थिति में है– जेपी दलाल
आज सेमिनार में किसान की आमदनी बढ़ाने के लिए क्या नीति बनाए इस पर चर्चा की गई है– जेपी दलाल
किसानों के लिए प्रोसेसिंग , सेमी प्रोसेसिंग ,पशुपालन ,बागवानी और दुग्ध उत्पादन के प्रोडक्ट की तरफ़ कन्वर्ट करने पर मंथन किया गया– जेपी दलाल
किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके इस पर हमारी सरकार काम कर रही है
हरियाणा सरकार भी किसानों के साथ हर तरह का सहयोग दे रही है
गांव में रहने वाले व्यक्ति को बैंक से हर तरह लोन मिल सके यह भाव आए जरूरी है
जेपी दलाल ने कहा हरियाणा देश में तेज गति के विकास कर रहा है
2047 में विकसित भारत में हरियाणा सबसे पहले विकसित राज्य होगा
नाबार्ड पैसा नहीं देता है लेकिन नीति बनाकर बैंकों को निर्देश देता है
किस मद में कैसे खर्च किया जाए नाबार्ड का काम नीति निर्धारण है
नाबार्ड ग्रामीण स्तर से उद्यमी कैसे बने और कैसे कैसे तैयार करने हैं यह भी तय करें– जेपी दलाल
किसानों को लोन लेने में दिक्कत ना आए इस पर भी बैंकर्स के साथ चर्चा की गई है– जेपी दलाल