चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
*हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
हरियाणा में बिजली विभाग ने उत्कृष्ट काम किया है
प्रदेश में फ़रवरी में लाइन लॉस 10.72 आ गया है इसको सिंगल डिजिट में जल्द लेकर आएंगे
हाई पॉवर परचेज कमेटी की सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में 26 एजेंडे बिजली विभाग के पास हुए हैं
पिछले साढ़े चार साल में बिजली व्यवस्था में बेहतर हुई है –रणजीत सिंह चौटाला
रणजीत सिंह चौटाला ने कहा सीएम मनोहर लाल के मार्गदर्शन ने विभाग ने सराहनीय काम किया है
700 करोड़ के लगभग प्रॉफ़िट में आज बिजली विभाग आ चुका हैं –रणजीत सिंह चौटाला
पब्लिक अण्डरस्टेंडिंग विभाग (पीयूसी ) को प्रॉफ़िट में लाना चुनौती रहता है लेकिन विभाग ने सही काम किया है
मैं विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देता हूँ–रणजीत सिंह चौटाला
हरियाणा सरकार में बिजली की उपलब्धता पर रणजीत सिंह चौटाला ने दी जानकारी
यमुनानगर में एक नई यूनिट 800 मेगावाट की लगाने का टेंडर हो चुका है
इसके अलावा उड़ीसा की एक कम्पनी से एमओयू किया गया है
हिसार के खेदड़ में नई एक यूनिट लगाने का भी विचार किया जा सकता है चूंकि इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है–रणजीत सिंह चौटाला
गांव की पंचायत के रास्तों और गलियों में बीच में पोल आएगा तो विभाग उन्हें अपने ख़र्चे पर शिफ़्ट करेगा–रणजीत सिंह चौटाला
—
हरियाणा में बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवारो की घोषणा पर रणजीत सिंह चौटाला का बयान
लोकसभा के उम्मीदवार बीजेपी का हाई कमान तय करेगा
हरियाणा में उम्मीदवार कौन होंगे सीएम और प्रदेश अध्यक्ष को जानकारी हो सकती है
लोकसभा के उम्मीदवार कौन होंगे मैं टिप्पणी नही कर सकता है
मुझे अगर पार्टी मौका देगी तो मैं तैयार हूं लेक़िन फैसला पार्टी का नेतृत्व करेगा
रणजीत सिंह चौटाला ने 75 साल से उम्र ज्यादा की टिकट पर फैसला चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड करेगा मैं इस पर कुछ नही कह सकता हूँ
*हरियाणा में कांग्रेस की स्थिति पर बोले रणजीत सिंह चौटाला*
कांग्रेस जिन राज्यों में 10 साल से ज्यादा सत्ता में रही उनमें वापिस कभी नही लौटी
रणजीत सिंह ने कहा बिहार , पश्चिम बंगाल और उड़ीसा जैसे कई राज्य है
—
राम रहीम को पैरोल मामले में हाई कोर्ट के आदेश पर रणजीत सिंह का बयान
हाई कोर्ट की गाइड लाइन आएगी तो सरकार उस पर काम करेगी
पैरोल किसी भी अपराधी का अधिकार है लेक़िन नियमों के अनुसार ही मिलती हैं
रणजीत सिंह चौटाला ने कहा 25 हज़ार कैदी सभी नियमों के मुताबिक पेरोल और फरलो लेते है