Haryana: लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. इसके साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज होने लगा है. बात करें हरियाणा की तो यहां बीजेपी को टक्कर देने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक हो गए. गठबंधन ने कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता को उतारा है. अब डॉ. सुशील गुप्ता ने बीजेपी को घेरते हुए ईवीएम पर सवाल उठाए हैं.
कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा, “एक ही विकल्प है इंडिया गठबंधन, जो बीजेपी को हराएगा. मुझे पूरा विश्वास है कि कुरुक्षेत्र की सीट ही नहीं गठबंधन हरियाणा की 10 की 10 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. देश के अंदर ‘इंडिया’ गठबंधन का राज आएगा. जो सरकारें वोट चोर हो, सुप्रीम कोर्ट ने करारा तमाचा मारा चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में, जिन्होंने चुनाव अधिकारी के जरिए 8 वोटों की चोरी कर ली. वो चोरी सारे देश ने देखी. देश के सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये लोकतंत्र की हत्या है.
‘ईवीएम की सारी सेटिंग फेल करनी है’
सुशील गुप्ता ने आगे कहा कि एक मेयर के चुनाव में बीजेपी 8 वोट चोरी कर सकती है तो देश के चुनावों के अंदर कितने वोट चुराते होंगे. इस चुनाव के अंदर जो एवीएम की सेटिंग है उसके नाम की मेहनत भी हमें अलग करनी होगी. हमें जीत का मार्जिन इतना बड़ा रखना है कि इनकी ईवीएम की सारी सेटिंग फैल हो जाए.
उदयभान और हुड्डा ने की सुशील गुप्ता को जिताने की अपील
वहीं हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी सुशील गुप्ता को वोट देने की अपील की. उदयभान ने कहा कि सुशील कुमार गुप्ता सिर्फ आम आदमी पार्टी के ही उम्मीदवार नही बल्कि उससे पहले कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं. सभी कांग्रेस के साथियों से मैं आह्वान करता हूं कि गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता जी को एक-एक वोट दिलाना है और कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से भारी वोटों से जीता करके लाना है. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सुशील गुप्ता नाम से ही नहीं स्वभाव से भी सुशील है ये जनता की पूरी ताकत के साथ आवाज उठाएंगे. हमारे कांग्रेस पार्टी के सारे साथी आप के साथ मिलकर कुरुक्षेत्र लोकसभा जितवाने का काम करेंगे.