समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का मंगलवार को 94 साल की उम्र में निधन हो गया। बता दें कि शफीकुर्रहमानन पिछले कई दिनों से मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती थे। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पिछले ही दिनों उनसे मिलने के लिए मुरादाबाद गए थे।
सपा ने मुरादाबाद से बनाया है प्रत्याशी
बता दें कि सपा के कद्दवार नेता रहे शफीकुर्रहमान बर्क 2019 में 17 वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे। वहीं, पार्टी ने 90 साल की उम्र पार कर लेने के बाद भी उन्हें फिर से अपना उम्मीदवार बनाया था। लेकिन वह चुनाव से पहले ही उनका निधन हो गया।
विवादों से रहा है पुराना नाता
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का विवादों से पुराना नाता रहा है। CAA- NRC से लेकर राम मंदिर, ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दों पर उन्होंने हमेशा विवादित बयान दिया है। वहीं, पिछले साल उनके सपा से भी नाराज चलने की खबर सामने आई थी।