चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
*पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
हुड्डा ने विधानसभा मीडिया गैलरी में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
हरियाणा में अपराध बढा है ये NCRB के आंकड़े है
एनसीआरबी की 2022 की रिपोर्ट टेबल की थी उसके अनुसार आंकड़े
2022 में हरियाणा में मर्डर के 1020 प्रतिदिन 3 मर्डर हो रहे है जिसमे हिंदुस्तान में तीसरे नंबर पर है
रेप में 1787 मामले हुए रोजाना 4.25 मामले
क्राइम 1 लाख 25 हजार प्रतिदिन 344 मामले हिंदुस्तान में दूसरे नम्बर पर है
क्राइम थ्रेट 10455 और प्रतिनदिन 28 मामले– हुड्डा
किडनैपिंग के 3891 रोजाना 11 मामले और हिंदुस्तान में पहले स्थान पर है — हुड्डा
नफ़े सिंह राठी मर्डर पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हुड्डा ने कहा सदन में सीबीआई जांच की मांग हमने की थी अब देने की बात कही है दूध का दूध पानी का पानी जाएगा