India vs Pakistan Match in T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने में अभी तीन महीने से भी ज्यादा समय है, लेकिन इस वर्ल्ड कप के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले को देखने के लिए मारामारी देखी जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने जितनी टिकट रिलीज की हैं, उससे 200 गुना ज्यादा लोगों ने टिकट हासिल करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इस तरह यूएसए में खेले जाने वाले इस महासंग्राम को देखने से लाखों लोग वंचित रह जाएंगे।
आईसीसी ने कहा कि क्रिकेट चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में खेले जाने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले के टिकटों के लिए 200 गुना से अधिक लोगों ने सब्सक्राइब किया था। स्टेडियम की दर्शक क्षमता 34 हजार है, लेकिन उससे बहुत अधिक लोगों ने इस मैच की टिकट हासिल करने के लिए सब्सक्राइब किया। इस तरह अधिकतर लोगों को निराशा हाथ लगेगी।
16 में से 9 मैचों का कोई टिकट नहीं बचा
वहीं, अगर स्टेडियम की दर्शक क्षमता को एक लाख भी कर दिया जाए, फिर भी मैच सोल्ड आउट रहेगा। क्योंकि भारत बनाम पाकिस्तान मैच की बात ही कुछ अलग है। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप के 16 मैच आयोजित किए जाएंगे, जिनमें से 9 के लिए कोई टिकट नहीं बचा है। अपेक्षा के मुताबिक, 9 जून को भारत-पाकिस्तान मैच के लिए फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा गया।