हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोहड़ी का पर्व मनाया
सीएम के संत कबीर कुटीर पर लोहड़ी के पर्व पर कार्यक्रम अयोजिय
सीएम नायब सैनी के साथ उनकी धर्मपत्नी सुमन सैनी और उनकी माता समेत पूरा परिवार मौजूद
सपरिवार संत कबीर कुटीर पर कार्यरत सुरक्षाकर्मी और कर्मचारियों और पत्रकारों के साथ मनाई लोहड़ी
*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन*
आज का दिन सभी के लिए मंगलमय होने की कामना है
आज बहुत व्यस्त था केयू विश्विद्यालय में प्री बजट चर्चा हुई
इसके बाद केयू और लाडवा में लोहड़ी मनाई
अब आपके बीच में लोहड़ी पर्व मना रहा हूँ
ये पर्व हमारे संस्कृति के साथ जुड़े हुए है– सीएम
कल स्वामी विवेकानंद जी की जयंती थी जिन्होंने पूरी दुनिया में भारत की गरिमा बढ़ाई थी
मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व है– सीएम
हमने हरियाणा में सभी फैसले एमएसपी पर खरीदने का फैसला किया– सीएम
प्रदेश के 12लाख किसानों के खाते में 1लाख 25000करोड़ DBT किया– सीएम
समय पर फसल का भुगतान नहीं होने पर किसान को ब्याज भी दिया जाता है
चुनाव के दौरान बीजेपी ने वादा किया था किसानों के ऊपर जो अंग्रेजों के वक्त से चला आ रहा था आबियाना किसानों का माफ किया
अब किसान से आबिया कर नहीं लिया जाता
जो किसान सालों से जमीन पर खेती कर रहे थे उन्हें मालिकान हक दिय
सरकार ने किसान हित में बहुत काम किया — सीएम
सब्जियों, बाजरा आदि के नुकसान कम करने के लिए भावांतर भरपाई योजना शुरू की– सीएम
पिछले दिनों प्रधानमंत्री पानीपत आय थे तब उन्होंने करनाल में बागवानी विश्विद्यालय का उद्घाटन किया था– सीएम
इससे किसानों को फायदा होगा
2014में लिंग अनुपात 816से नीचे था लेकिन आज 910 से ज्यादा है इसके लिए मिशन मोड में काम किया
पर्व के जरिए हम अपनी जड़ों पर जुड़ते है
हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश के विकाश में तेजी लाने में लगी है– सीएम