चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
*बजट को लेकर इनेलो नेता अभय चौटाला की प्रैस कॉन्फ्रेंस*
अभय चौटाला ने कहा एक कहावत है जब तक जीओ सुख में जीवन जियो कर्जा लो और घी पीयो
इस सरकार ने इसे लागू कर रखा है हम तो यह उम्मीद कर रहे थे चुनावी बजट होगा
लोगों के लिए अच्छा बजट होगा लेकिन बजट के माध्यम ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी– अभय चौटाला
हरियाणा में बच्चा पैदा होते ही उस पर 2 लाख रुपए का कर्जा होता — अभय चौटाला
पिछले वित्त वर्ष में 2.56 लाख करोड़ रुपए कर्जा था जो अब 34 हजार और बढ गया है– अभय चौटाला
जो इस बार बजट बढ़ाया है वो लगभग 6 हजार बढ़ाया है कर्जा 34 हजार करोड़ और बजट में बढौतरी 6 हजार करोड़ है– अभय चौटाला
बजट में से 60 हजार करोड़ रुपए तो कर्जा चुकाने में जाएगा मुख्यमंत्री ने ये नहीं बताया है– अभय चौटाला
पिछले साल के मुकाबले पैसा कम किया– अभय चौटाला
कृषि का 2016-17 टोटल बजट का 13.71 प्रतिशत था लेकिन इस बार 11.52 प्रतिशत कर दिया यानि सवा 2 प्रतिशत कम कर दिया पिछले बजट से भी कम कर दिया– अभय चौटाला
शिक्षा और खेल का बजट कुल बजट का 10. 97 प्रतिशत था इस बार 10.94 कर दिया — अभय चौटाला
परिवहन और सड़क का बजट पहले 4.30 प्रतिशत था अब कर दिया 4.16 प्रतिशत कर दिया। इसमें भी कमी कर दी– अभय चौटाला
अन्य सेवाओं का पहला था 5.30 प्रतिशत था अब 5 प्रतिशत कर दिया — अभय चौटाला
परिवार कल्याण विभाग में बहुत मामूली सी बढौतरी की लेकिन उससे कुछ नही होगा– अभय चौटाला
उर्जा में पिछले साल 8381.7 करोड़ रुपए का बजट था इस बार उसको 7061.51 करोड़ कर दिया 1300 करोड़ रुपए कम कर दिया– अभय चौटाला
सड़क और पुल का निर्माण में बजट कम दिया– अभय चौटाला
जन स्वास्थ्य के बजट में करीब 500 करोड़ रुपए कम कर दिए- अभय चौटाला
जब हर जगह बजट कम हो रहा है तो पैसा कहां गया प्रदेश पर कर्जा बढाया जा रहा है– अभय चौटाला
मुख्यमंत्री को यह नहीं कहना चाहिए मैंने कोई नया टैक्स नहीं लगाया जब्ती हर पैदा होने वाला बच्चा 2 लाख रुपए का कर्जा लेकर पैदा हो रहा है– अभय चौटाला
मुख्यमंत्री को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए– अभय चौटाला
जब ओम प्रकाश चौटाला मुख्यमंत्री थे 2005 तक हमारे प्रदेश पर 23319 करोड़ रुपए कर्जा था– अभय चौटाला
ओपी चौटाला सरकारी खजाने में 2000 करोड़ रुपए छोड कर आए थे प्रदेश को मुनाफे में छोड कर आए थे– अभय चौटाला
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सीएम बनने के बाद 2014 तक कर्जा 39 हजार करोड़ रुपए हो गया– अभय चौटाला
अब वो कर्जा 2.92 लाख करोड़ हो गया है ये लुटेरों का राज है जो लोक उनको चुनाव में बताएंगे– अभय चौटाला
किसानों के ब्याज को माफ करने पर उन्होंने कहा कि ये भी झूठ है 9 साल से मुख्यमंत्री क्या कर रहे थे– अभय चौटाला
इस तरह में आज तक किसी घोटाले की जांच नहीं हुई
— अभय चौटाला
मैं इनसे जवाब मांगूंगा लेकिन ये मुझे सदन में बोलने नहीं देते–अभय चौटाला