हाल ही में रकुल प्रीत और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध गए। कपल ने 21 फरवरी को सात फेरे लिए और हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए। कपल की शादी की फोटोज भी सामने आई हैं, जिनमें रकुल बेहद सुंदर लग रही हैं। सिनेमा जगत के सितारे रकुल को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। अब पीएम मोदी ने भी कपल को बधाईयां दी हैं।
बताते चले कि कल यानी 21 फरवरी को रकुल प्रीत और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध गए। कपल की खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें वे दोनों साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं। शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद बधाईयों का तांता लग गया। हर कोई दोनों को ढेरों बधाईयां दे रहा है।
अब इस बीच पीएम मोदी ने भी कपल को खूब बधाईयां दी हैं। न्यूली वेड रकुल जैकी को जिंदगी की नई पारी शुरू करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने दोनों को बेस्ट विशेज देते हुए मैसेज भेजा है।
बताते चलें कि पीएम मोदी को भी रकुल और जैकी की शादी का इनविटेशन मिला था मगर किसी वजह से वे शादी में शामिल नहीं हो सके। इसके बाद पीएम ने कपल को एक खास लेटर भेजा है, जिसे जैकी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया।
पीएम ने इस पत्र में रकुल और जैकी को शादी की ढेरों शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही कपल की जिंदगी की खुशहाली के लिए दुआएं भी की हैं। इस लेटर को लेकर जैकी ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपका आशीर्वाद हमारे दिल की गहराइयों को छूताहै। नए जीवन की शुरुआत के लिए आपकी शुभकामनाएं को शुक्रिया।