*चंड़ीगढ़ ब्रेकिंग*
*हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की हुई बैठक*
*कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद पूर्व सीएम एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान*
कल बजट सत्र शुरू होगा राज्यपाल एड्रेस करेगे
21 तारीख को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी
22 फरवरी को कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाएगी जिस चर्चा होगी
बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव ला रहे है– हुड्डा
पटवारी धरने पर है ,महिलाएं धरने पर है और बेरोजगार युवा परेशान है ऐसे बहुत सारे मुद्दे हैं–हुड्डा
बीएसी की बैठक में मैंने मांग की है कि सत्र की अवधि बढ़ाई जाए– हुड्डा
—
किसानों के मुद्दे का समाधान निकालना चाहिए– हुड्डा
कांग्रेस ने रायपुर में फैसला किया था हमारी सरकार आएगी रो एमएसपी की गारंटी देगे, किसानों को ऋण मुक्त करेगे