Jawaharlal Nehru Stadium news: देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां शनिवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बनाया गया एक पंडाल अचानक गिर गया।
पंडाल गिरने की वजह से 8 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ये हादसा जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर 2 के पास हुआ। स्टेडियम में गार्ड के तौर पर ड्यूटी कर रहे एक कर्मचारी ने बताया, ‘यहां काम कर रहे कर्मचारी लंच करने गए हुए थे कि तभी अचानक भरभराकर पंडाल गिर गया। हालांकि कोई बहुत भारी नुकसान नहीं हुआ है।
शादी के लिए बनाया गया था पंडाल
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘स्टेडियम के गेट नंबर 2 पर शादी के फंक्शन के लिए एक पंडाल बनाया गया था, जो आज सुबह तकरीबन 11 बजे अचानक गिर गया। हादसे में करीब 10-12 लोग अंदर फंस गए, जिन्हें निकालकर तुरंत इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा हॉस्पिटल ले जाया गया। फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नही है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पुलिस, फायर विभाग और एंबुलेंस मौके पर मौजूद है।’
‘रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी’
वहीं, लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल के आपातकालीन विभाग में मेडिकल टेक्नीशियन आसिफ अंसारी ने बताया, ‘इस हादसे में जिन 10 से 12 लोगों को चोटें आई हैं, उन्हें हॉस्पिटल लाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।’