Kalki Mahotsav in Sambhal: 15 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभल में आ रहे हैं। यहां के बीजेपी जिला अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी ने कहा, ”2004 और 2009 में मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने संभल का दौरा किया था। पार्टी पीएम मोदी के स्वागत की पूरी तैयारी कर चुकी है। बता दें कि पीएम मोदी हिंदू तीर्थ कल्कि धाम (Kalki Mahotsav) का शिलान्यास करेंगे।
कल्कि के नाम पर रखा गया है कल्कि धाम का नाम
संभल के एंकरा कंबोह इलाके में स्थित कल्कि धाम(Kalki Dham) का नाम कल्कि के नाम पर रखा गया है। माना जाता है कि यह विष्णु का 10वां और अंतिम अवतार था जो ‘कलयुग’ को समाप्त करने के लिए प्रकट होगा। देशभर से हजारों लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
pm modi सात सीढ़ियां उतरकर गर्भगृह में शिलापूजन करेंगे प्रधानमंत्री। IMAGE CREDIT:
पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला
धाम के अध्यक्ष इसके पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम(Acharya Pramod Krishnam) हैं, जिन्हें पिछले हफ्ते कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया। उन्होंने कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें मंदिर की आधारशिला रखने के लिए आमंत्रित किया था। 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर संभल से चुनाव लड़ने वाले कृष्णम बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।
लोक सभा चुनाव के लिए संभल काफी अहम
यह संयोग ही है कि प्रधानमंत्री के रूप में इस यूपी जिले की यह उनकी पहली यात्रा है। इससे पहले साल 2020 में पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशीला रखी थी। जिसके बाद वो पिछले महीने मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करने पहुंचे थे।बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संभल बीजेपी के लिए काफी अहम हो जाता है। यहां मुस्लिम आबादी अच्छी-खासी संख्या में है।
संभल में सीएम ने दो दिन पहले ही कल्कि महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया है। IMAGE CREDIT:
2019 में संभल सीट हार गई थी बीजेपी
इस बार, बीजेपी(BJP) की योजना इस क्षेत्र में 2019 के चुनावों में विपक्ष से हारी हुई सीटों को वापस लेने की है। बीजेपी 2019 में एसपी-बीएसपी गठबंधन के हाथों मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा और संभल की सभी पांच सीटें हार गई थी।संभल का प्रतिनिधित्व वर्तमान में समाजवादी पार्टी के सांसद शफीक-उर-रहमान बर्क कर रहे हैं।