भारतीय वायुसेना का एक हॉक ट्रेनर विमान आज एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है। किसी भी नागरिक की जान या क्षति नहीं हुई। हादसा पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा इलाके में हुआ। जहां मंगलवार को भारतीय वायु सेना का एक ट्रेनर विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया। हालांकि राहत की बात ये रही कि ट्रेनर विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित बच गए।
जानकारी के मुताबिक हॉक ट्रेनर विमान पायलट ट्रेनिंग के लिए उड़ान भर रहा था। लेकिन जैसे ही विमान में खराबी की आशंका हुई दोनों पायलट बाहर निकल आए। बता दें कि हॉक ट्रेनर विमान का इस्तेमाल ट्रेनी पायलट्स की फ्लाइंग और आर्म्स ट्रेनिंग के लिए किया जाता है।
हादसे को लेकर वायुसेना ने सख्त एक्शन लिया है। दुर्घटना को लेकर कोर्ट ऑफ इन्वायरी को जांच सौंपी गई है। वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में किसी भी सिविलियन को कोई नुकसान नहीं हुआ है और ना कि किसी तरह की जान माल की क्षति हुई है।