प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में 17वीं लोकसभा के आखिरी दिन राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपनी बात रखेंगे. संसद में पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल यह आखिरी भाषण होगा. इसके बाद देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं.
जब 18वीं लोकसभा शुरू होगी उम्मीद होगी कि यह आंकड़ा सत प्रतिशत रहे. देश को नया संसद भवन मिला. आजादी के 75 वर्ष पुरा होने के अवसर पर सभी सांसदों ने अपने क्षेत्र में उत्सव मनाया.
संसद में पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल यह आखिरी भाषण है. इसके बाद देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. पीएम मोदी इससे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में अपनी बात रखी थी. पीएम मोदी ने सरकार के बड़े फैसलों को भी गिनाया था. पीएम ने कहा था कि तीसरी बार की सरकार में और भी बड़े फैसले लिए जाएंगे.
मोदी सरकार ने बजट सत्र के आखिरी दिन श्वेत पत्र भी लेकर आई. श्वेत पत्र पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार ने पिछले दस साल में देश की अर्थव्यवस्था को कांटों में फंसी साड़ी की तरह सही-सलामत निकालकर भविष्योन्मुखी सुधारों की राह पर चलाने का प्रयास किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राम के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती. 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का दिन भारत को विश्वगुरु बनने के मार्ग पर ले जाना वाला है.
PM Narendra Modi Lok Sabha Speech Live Updates:
भारत को जी-20 की अध्यक्षता करने का मौका मिला. व्यवस्थाएं बदली होंगी लेकिन डेमोक्रेटिक मन भारत का हमेशा बना रहा. स्पीकर ने भारत की प्रशंसा की. हम संविधान सदन जिसके कहते हैं, आपने देशभर में महापुरुषों के लिए निबंध स्पर्धा का एक अभियान चलाया.
कोरोनाकाल में भी हमने देश के काम को रुकने नहीं दिया. सांसदों ने अपनी निधि छोड़ दी. उसके लिए मैं सभी का आभारी हूं.सदन की गरिमा भी बनी रहे और देश में आवश्यक कामों को जो गति देनी चाहिए वह भी बनी रहे, उस काम में सदन की जो भूमिका है वह रत्तीभर भी पीछे न रहे उसको आपने संभाला और दुनिया के सामने उदाहरण पेश किया.
सदी का सबसे बड़ा संकट मानव जाति ने झेला, कौन बचेगा, कैसे बचेगा कोई किसी को बचा सकता है या नहीं ऐसी वेा अवस्था थी, ऐसे में सदन में आना, घर छोड़कर निकलना संकट का काम था, इसके बाद भी जो भी नई व्यवस्थाएं करनी पड़ीं, आपने किया, देश के काम को रुकने नहीं दिया.
सदी का सबसे बड़ा संकट मानव जाति ने झेला, कौन बचेगा, कैसे बचेगा कोई किसी को बचा सकता है या नहीं ऐसी वेा अवस्था थी, ऐसे में सदन में आना, घर छोड़कर निकलना संकट का काम था, इसके बाद भी जो भी नई व्यवस्थाएं करनी पड़ीं, आपने किया.
देश के काम को रुकने नहीं दिया, सदन की गरिमा भी बनी रहे और देश में आवश्यक कामों को जो गति देनी चाहिए वह भी बनी रहे, उस काम में सदन की जो भूमिका है वह रत्तीभर भी पीछे न रहे उसको आपने संभाला और दुनिया के सामने उदाहरण पेश किया.
यहां कुछ भी हो जाए लेकिन कभी भी उस मुस्कान में कमी नहीं आई. आपने सदन का मार्गदर्शन किया, इसके लिए आपकी भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूं. आक्रोश और आरोप के पल आए और आपने पूरे धैर्य के साथ इन सभी स्थितियों को संभालते हुए इस सदन को चलाया इसके लिए भी मैं आपका आभारी हूं.
देश को फिर से एक बार अपने संकल्पों को राष्ट्र के चरणों में समर्पित करने का अवसर है. ये पांच वर्ष देश में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के रहे. ऐसा होता है तो नया विश्वास बढ़ता है, यह अपने आप में अनोखा है, देश इसका अनुभव कर रहा है. देश 17 वीं लोकसभा को जरूर आर्शीवाद देता रहेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं. फिलहाल कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी अपनी बात रख रहे हैं. उनके बाद पीएम मोदी संदन को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में लोकसभा पहुंचने वाले हैं. पीएम मोदी ने इससे पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में अपनी बात रखी थी. तब पीएम मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में किए गए कार्यों का जिक्र किया था.