Chaudhary Charan Singh Bharat Ratna: संसद के बजट सत्र और 17वीं लोकसभा का आज आखिरी दिन है। लोकसभा में आज अयोध्या में बने राम मंदिर के मुद्दे पर चर्चा रखी गई है।
वहीं, बजट सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में भी जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की एक टिप्पणी को लेकर चेयरमैन जगदीप धनखड़ नाराज हो गए।
दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में, जिन हस्तियों को भारत रत्न देने का फैसला किया गया है, उनके लिए ‘ये सभी लोग’ शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसपर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आपत्ति जताई। उन्होंने मांग की, कि मल्लिकार्जुन खड़गे को चौधरी चरण सिंह का अपमान करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
‘हमारा सिर शर्म से झुक जाना चाहिए’
इसके बाद चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने भी नाराजगी जताते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य कांग्रेस नेताओं से कहा, ‘आपने वर्चुअली चौधरी चरण सिंह का अपमान किया है। आपने उनकी विरासत का अपमान किया है। आपके पास भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के लिए समय नहीं था। आप ऐसा करके देश के हर किसान को नुकसान पहुंचा रहे हैं। चौधरी चरण सिंह के मुद्दे पर सदन के अंदर ऐसा माहौल.. हमारा सिर शर्म से झुक जाना चाहिए। मैं खुद बहुत दुखी हूं।’
‘चौधरी चरण सिंह का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा’
जगदीप धनखड़ ने इसके बाद कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी से कहा, ‘इस भाषा का इस्तेमाल ना करें। मैं चौधरी चरण सिंह का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा। उनकी पहचान एक बेदाग सार्वजनिक जीवन, बेदाग अखंडता और किसानों के प्रति प्रतिबद्धता के लिए है। किसानों के लिए उनके पास एक दूरदर्शी सोच थी। उनके विषय के ऊपर विवाद करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है।’