चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कांग्रेस वर्किंग कमेटी मेंबर अलका लांबा की प्रेस कांफ्रेंस
प्रेस कांफ्रेंस से पहले अलका लाम्बा नें एक पोस्टर जारी किया
हरियाणा के हर ज़िलें में नारी न्याय यात्रा शुरू करने जा रहे है – अलका लाम्बा
7 प्रतिशत कन्या भ्रूण हत्या के मामले केवल हरियाणा से आ रहे है – अलका लाम्बा
हरियाणा की पदक विजेता खिलाडी बेटियां दिल्ली में विरोध करती रही,लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई – अलका लाम्बा
ब्रजभूषण शरण के खिलाफ इसलिए कार्रवाई नहीं की जा रही, क्योंकि उत्तरप्रदेश में चुनावी नुकसान होनें का डर है – अलका लाम्बा
मंत्री संदीप सिंह पर गंभीर आरोप है, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है – अलका लाम्बा
हत्या और बलात्कार के आरोपी को बार बार पेरोल मिलती है – अलका लाम्बा
लोकसभा चुनाव में India alliance की सरकार देश में बनने के बाद हरियाणा वो पहला राज्य हैं जहाँ चुनाव होना है
यहां 33 प्रतिशत महिला आरक्षण के साथ चुनाव होगा, ये हमारा संकल्प है
आने वाले समय में 20 फ़रवरी से पहले हरियाणा के हर ज़िलें में नारी न्याय सम्मलेन होगा – अलका लाम्बा