White Paper: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गुरुवार को लोकसभा में भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर पेश किए गए श्वेत पत्र पर शुक्रवार को लोकसभा में चर्चा होगी. लोकसभा के एजेंडे के अनुसार सरकार द्वारा गुरुवार को सदन में पेश किए श्वेत पत्र पर शुक्रवार को सदन में नियम 342 के तहत चर्चा हो रही है.
वहीं बीएसपी चीफ मायावती ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है.
मायावती ने कहा, ‘कांग्रेस और बीजेपी के बीच अगले लोकसभा चुनाव से पहले गंभीर आरोप प्रत्यारोप की आपाधापी तथा ब्लैक पेपर (काला पत्र) और वाइट पेपर (श्वेत पत्र) आदि जारी करके एक-दूसरे को गलत एवं जनविरोधी साबित करने का खेल चुनावी स्वार्थ के सिवाय कुछ भी नहीं तथा ऐसी संकीर्ण राजनीति से देश व जनहित एवं जनकल्याण कैसे संभव?’
भारत के लोगों के जीवन पर इसके प्रभाव
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को सदन में श्वेत पत्र पर चर्चा के लिए प्रस्ताव पेश किया जिसमें कहा गया है कि, “यह सदन भारतीय अर्थव्यवस्था और भारत के लोगों के जीवन पर इसके प्रभाव पर श्वेत पत्र पर विचार करेगा.” इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आज सदन दिन भर अर्थव्यवस्था पर पेश किए गए श्वेत पत्र पर चर्चा करेगा.
गौरतलब है कि सरकार ने गुरुवार को संसद में पेश अपने श्वेत पत्र में यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान के कुप्रबंधन और घोटालों का जिक्र करते हुए यह बताया है कि किस तरह से यूपीए सरकार के कार्यकाल में यानी 2014 से पहले भारत की अर्थव्यवस्था की हालत कमजोर थी. वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद किस तरह से मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था से जुड़ी चुनौतियों पर काबू पाया, देश की आर्थिक विकास की रफ्तार को तेजी दी.
इस श्वेत पत्र पर लोकसभा में चर्चा के लिए फिलहाल 4 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. हालांकि वक्ताओं की संख्या को देखते हुए इस समय को बढ़ाया भी जा सकता है.