पटना (अभिषेक कुमार सिंह): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली से पटना लौट आए हैं। पटना लौटने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई और पार्टी के लोगों से भी मिले हैं।
पहले जहां थे वहीं आ गए पहले इधर-उधर चले गए थे। अब कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे परमानेंट के लिए इधर आ गए है। “बिहार के विकास के लिए 2005 से कर रहे कम” मुख्यमंत्री नीतीश ने आगे कहा कि बिहार के विकास के लिए 2005 से कम कर रहे हैं। सब तरफ से बातचीत हो रही है कहीं कोई दिक्कत नहीं है।
बिहार में होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर सीएम नीतीश ने कहा कि सब कुछ ठीक है। बता दें पटना लौटने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी (LK Advani) से मुलाकात की और उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ मिलने पर बधाई दी।
आडवाणी ने 1990 के दशक में नीतीश कुमार के लिए भाजपा का समर्थन जुटाने और उन्हें बिहार में राजग गठबंधन का चेहरा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसी के परिणामस्वरूप नीतीश बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के 15 साल के शासन को समाप्त कर सके थे।