चंडीगढ़।
विधानसभा में हुई उच्च स्तरीय बैठक।
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, नेता विपक्ष ने की शिरकत।
बैठक में बजट सत्र को लेकर हुई चर्चा।
बैठक के बाद विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने दी जानकारी।
आज की बैठक आगामी सत्र को अच्छे तरीके से चलने को लेकर चर्चा हुई है।
इस दौरान कुछ सुझाव भी आए हैं।
सरकार और विपक्ष की तरफ से सदन को सुचारू चलाने का आश्वासन भी मिला है।
आज की बातचीत बहुत अच्छे वातावरण में हुई है।
बैठक के दौरान जरूरत पर सत्र की तारीखों में बदलाव करने पर भी बनी है सहमति।
20 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की होगी शुरुआत।
आधे घंटे के ब्रेक के बाद अभीभाषण पर चर्चा शुरू होगी।
20, 21 और 22 फरवरी को राज्यपाल का भी भाषण पर होगी चर्चा।
23 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा का आम बजट करेंगे पेश।
बजट के रीसस पीरियड को कम ज्यादा करने पर यदि कोई सुझाव आता है तो उसे पर भी फैसला किया जाएगा।
बजट सत्र में विधानसभा की सुरक्षा होगी चाक चौबद।
सदन के अंदर भी सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे मजबूत।
विजिटर गैलरी और सदन के बीच 8 फीट की ग्लासवाल लगाया जाएगा।
विपक्ष की तरफ से सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की प्रतिक्रिया।
अविश्वास प्रस्ताव को मंजूर करने के लिए 15 विधायकों के समर्थन की होगी जरूर।
सदन में खड़ा होकर अविश्वास प्रस्ताव का करना पड़ेगा समर्थन।