चंडीगढ़।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हुई*
दुष्यंत चौटाला ने कहा कई मुद्दों पर बात करना चाहता था
15 हजार 5 किलोमीटर सड़क को ठीक किया
1550 किलोमीटर नया रोड नेटवर्क बनाया
2500 किलोमीटर पीएम ग्रमीण सड़क योजना के तहत बनाई
1360 किलोमीटर नाबार्ड के फंड से रोड नेटवर्क को इम्प्रूव किया
20339 हजार किलोमीटर को
12 नेशनल हाईवे के बायपास को स्वीकृति दिलाने का काम किया
पिंजौर में 93 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है
यमुनानगर से पौंटा सहिब के लिए केंद्र की स्वीकृति मिल चुकी है
2 साल पहले फाटक मुक्त हरियाणा बनाने का एलान दो साल पहले किया था
आज 35 आरओबी पूरे कर लिए 52 अगले 6 महीने में पूरे हो जाएंगे , 43 का आरओबी का भी पूरा हो जाएगा
350 ब्लैक स्पॉट थे जहां एक्सीडेंट होते थे सभी पर काम हो रहा है
दिल्ली से डबवाली तक का नेशनल हाईवे पर 10 से 12 एक्सीडेंट हो जाते थे उसपर आरओबी का काम शुरू हो गया है
[04/02, 14:38] Etv Anil Dutt: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लगभग साढ़े 7 सौ करोड़ से एलिवेटिड की घोषणा हुई थी जो जल्द पूरा होगा
दुष्यंत चौटाला ने कहा बहादुरगढ़ में 13.9 किलोमीटर एलिवेटिड लाइन बनेगी
पैसेंजर टॉमिल को बहादुरगढ़ में छोड़ा जाएगा
एक नई रेलवे लाइन दिल्ली गुरुग्राम व फारुख गढ़ से झज्जर तक जोड़ा जाएगा
2 वर्ष पहले बीपीएल की लिमिट से 1 लाख 20 से बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार तक पहुँचाने का काम किया
हरियाणा प्रदेश में जब बीपीएल की श्रेणी की रिवाइज किया इससे संख्या कम नही हुई
26 लाख 94484 थे और 1 करोड़ 22 लाख लाख लाभार्थी थे
नई लिमिट के बाद जनवरी 2024 का डेटा है 44 लाख 84 हजार पीले राशन कार्ड है 1 करोड़ 79 हजार है
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 57 लाख नए नागरिक है जिन्हें बीपीएल में हमारी सरकार ने जोड़ने का काम किया है
डीबीटी करके सूरजमुखी का पैसा पिछले साल दिया था जिसकी मांग आ रही थी
इस साल में बैलेंस अप्रोच में सरसों का तेल और सूरजमुखी उपलब्ध करवाएंगे लाभार्थी जो भी लेना चाहे हम दिलाएंगे
2019 से 2024 की शूरूवात तक अलग – अलग कारणों से खराब हुई फैसलों के 16 हजार करोड़ रुपया दिया है
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सवा वर्ष पहले डिजिटल रिकॉर्ड रूम बनाया था
पुराना रेवेन्यु रिकॉर्ड भी अगर कोई देखना चाहता था वो देख सकते है
एफसीआर , कमिशनरेट ऑफिस को भी इसमें जुड़ जाएगा
सवा सौ से गांव नॉन कैंसलिडेट थे आज वो 54 रह गई है
जिनके मामले कोर्ट में नही है ईस साल तक पूरा करेंगे
2019-20 में 6200 करोड़ स्टाम्प ड्यूटी कलेक्शन था जो अभी भी 10 हजार करोड़ से जयदा स्टाम्प ड्यूटी कलेक्शन कर चुके है
30 प्रतिशत की टेक्सेसशन अभी तक 16 प्रतिशत की ग्रोथ चल रहा है 32406 करोड़ अभी तक कर चुके है – दुष्यंत चौटाला
एक्साइज 9232 करोड़ हो चुकी है कलेक्शन जो 1100 तक होगी
29 फरवरी के बाद प्लास्टिक बोटल पर रोक लगाई है
डीबीटी करके सूरजमुखी का पैसा पिछले साल दिया था जिसकी मांग आ रही थी
इस साल में बैलेंस अप्रोच में सरसों का तेल और सूरजमुखी उपलब्ध करवाएंगे लाभार्थी जो भी लेना चाहे हम दिलाएंगे
2019 से 2024 की शूरूवात तक अलग – अलग कारणों से खराब हुई फैसलों के 16 हजार करोड़ रुपया दिया है
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सवा वर्ष पहले डिजिटल रिकॉर्ड रूम बनाया था
पुराना रेवेन्यु रिकॉर्ड भी अगर कोई देखना चाहता था वो देख सकते है
एफसीआर , कमिशनरेट ऑफिस को भी इसमें जुड़ जाएगा
सवा सौ से गांव नॉन कैंसलिडेट थे आज वो 54 रह गई है
जिनके मामले कोर्ट में नही है ईस साल तक पूरा करेंगे
2019-20 में 6200 करोड़ स्टाम्प ड्यूटी कलेक्शन था जो अभी भी 10 हजार करोड़ से जयदा स्टाम्प ड्यूटी कलेक्शन कर चुके है
30 प्रतिशत की टेक्सेसशन अभी तक 16 प्रतिशत की ग्रोथ चल रहा है 32406 करोड़ अभी तक कर चुके है – दुष्यंत चौटाला
एक्साइज 9232 करोड़ हो चुकी है कलेक्शन जो 11000 तक होगी
29 फरवरी के बाद प्लास्टिक बोटल पर रोक लगाई है
दुष्यंत चौटाला ने 36000 करोड़ के बेनिफिट हमारी सरकार इस दिलाने का काम किया है
15000 करोड़ का मारुति सुजुकी ने खरखौदा में निवेश किया
फेज 1 जनवरी 2025 , फेज 2 2026 और फेज 3 2027 तक शुरू हो जाएगा
अंतरिम बजट की सरहाना की कहा 3 करोड़ लखपति दीदी की बात की है यहां 16 से बढ़कर 48 हजार सेल्फ हेल्प ग्रुप बने है , 9 एथलॉन प्लांट लगे है
दुष्यंत चौटाला ने कहा एनडीए का हिस्सा है हम
सरकार स्थिर सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध है
विपक्ष की गुटबाजी पर भी साधा निशाना
कैप्टन अजय यादव ने कहा है दम घुटने लगा है
अजय यादव को कहूंगा अगर दम घुटन होने लगी है तो हमारे दरवाजे खुले है सम्मान भी अधिक देंगे
दुष्यंत चौटाला ने कहा मैं उचाना नही छोडूंगा
दुष्यंत चौटाला ने कहा मैं यंग हूँ , मैं ना टायर्ड हूँ ना रिटायर हूँ
जो मुझे उचाना छोड़ने की बात कह रहे है वो खुद पार्टी छोड़ना चाहता है
3 बार है कहकर चुनाव लड़ चुके है मेरा आखिरी चुनाव है
वहीं हुड्डा को ईडी की तरफ से पूछताछ के लिए बुलाने पर कहा यहां सीधा पैसे का लेनदेन हुआ है
लालू जी की हिम्मत को मैं मानता हूँ उनकी किडनी ट्रांसप्लांट के बाद भी वो जाते है
हुड्डा साहब को 4 बार और ईडी ने बुलाया तो 10 किलो वजन कम हो जाएगा