दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज यानी शुक्रवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं होंगे. यह पांचवीं बार है, जब अरविंद केजरीवाल ने ED के समन को इग्नोर गिया है. आम आदमी पार्टी ने इस मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि “दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. पार्टी ने समन को “गैरकानूनी” बताया है. हम वैध समन का पालन करेंगे. पीएम मोदी का लक्ष्य अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना और दिल्ली सरकार को गिराना है. हम ऐसा नहीं होने देंगे.
"Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal will not appear before ED today as well. The party calls the summon "unlawful". We will comply with the lawful summon. PM Modi's aim is to arrest Arvind Kejriwal and topple the Delhi Government. We will not allow this to… pic.twitter.com/Y9cCIm0cNk
— ANI (@ANI) February 2, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक-दो दिनों में अपने विधायकों की बैठक बुलाने जा रहे हैं और वहां पर वे अपना इस्तीफा देंगे. वे मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी धर्म पत्नी का नाम आगे रखेंगे… उसके बाद वे पेश होंगे क्योंकि वे जानते हैं कि जब वे पेश होंगे तो वो ED के इतने पुख्ता सबूतों को नकार नहीं पाएंगे…”
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "…अरविंद केजरीवाल एक-दो दिनों में अपने विधायकों की बैठक बुलाने जा रहे हैं और वहां पर वे अपना इस्तीफा देंगे। वे मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी धर्म पत्नी का नाम आगे रखेंगे… उसके बाद… pic.twitter.com/DJEx7YsHZV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर भाजपा नेता हरीश खुराना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल इसे(ED के समन को) गैरकानूनी कह रहे हैं… सवाल ये उठता है कि यदि ये समन गैरकानूनी है तो आप कोर्ट क्यों नहीं जा रहे हैं?… ये INDIA गठबंधन के सभी नेताओं का टूलकिट है… 10 बार समन टालने के बाद हेमंत सोरेन को भी ED के सामने पेश होना पड़ा… अरविंद केजरीवाल, कल अगर ED ने आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तो आप बेचारा बनने की कोशिश मत कीजिएगा…”
#WATCH | On Delhi CM skipping ED summon, BJP leader Harish Khurana says, "Once again Arvind Kejriwal has skipped ED summon. This is the fifth time that he has skipped ED summon. Arvind Kejriwal is calling it unlawful, so the question arises if the summon is illegal then why he… pic.twitter.com/9FT54cmf2B
— ANI (@ANI) February 2, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है… हमारे संविधान निर्माताओं ने कानून का शासन तय किया है…”